Terms of the offer
हिन्दी व्याकरण में विशेषण ( Visheshan ) का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने का कार्य करता है ... विशेष्य : वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतायी जाती है उन्हें विशेष्य कहते हैं।. विशेषण के मुख्यतः आठ भेद होते हैं : 1. गुणवाचक विशेषण : जो विशेषण हमें संज्ञा या सर्वनाम के रूप, रंग आदि का बोध कराते हैं वे गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं। जैसे: परिभाषा -- जो संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताए उस शब्द को ' विशेषण ' कहते है, जैसे -- 'कालाकोट' और 'अच्छा लड़का' में 'काला' तथा 'अच्छा' शब्द विशेषण है। जिन शब्दो की विशेषता बतलायी जाती है, उन्हे विशेष्य कहते है। ऊपर के उदहारण में कोट अथवा लड़का शब्द विशेषण है।. अथवा. परिभाषा :- सरल शब्दों मे समझें कि किसी भी व्यक्ति,वस्तु क़ो उसकी विशेष बात से दर्शाना या उसकी विशेषता बताना विशेषण (Adjective) कहलाता है।. उदाहरण :- काला घोड़ा, हरा पैन, ईमानदार आदमी , दो लीटर दूध. स्पष्टीकरण– यहां काला, हरा, ईमानदार, दो लीटर विशेषण है जो संज्ञा शब्दों की विशेषता बता रहे है।.