Terms of the offer
दो ध्वनियों या दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार/ परिवर्तन को ही संधि (Sandhi) कहते हैं।. जब दो वर्ण पास-पास आते हैं या मिलते हैं तो उनमें विकार उत्पन्न होता है अर्थात् वर्ण में परिवर्तन हो जाता है। यह विकार युक्त मेल ही संधि (SANDHI) कहलाता है।. Sandhi Kise Kahate Hain In Hindi - आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से संधि विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। Hindi Vyakaran Mein Sandhi एक दो अक्षरों के आपस में मिलने से उनके रूप और उच्चारण में जो परिवर्तन होता हैं, उसे संधि (Sandhi) कहते हैं| दूसरे शब्दों में संधि की परिभाषा (sandhi ki paribhasha) का अर्थ हैं, जब दो शब्द मिलते हैं, तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन करता हैं, वह संधि कहलाता हैं|. संधि के कितने भेद होते हैं (Sandhi ke kitne Bhed Hain) – संधि के तीन मुख्य भेद होते हैं, जो संस्कृत और हिंदी व्याकरण में वर्णों के मेल (जुड़ने) के आधार ...