Terms of the offer
गुजरात सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह गोधरा कांड के 11 दोषियों को मौत की सजा दिलाने के प्रयास करेगी। इसके बाद एक बार फिर से गोधरा कांड चर्चा में आ गया। सात दिन बाद गोधरा कांड को हुए 21 साल भी पूरे हो जाएंगे। आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला है क्या? सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या कहा? गोधरा कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? कोर्ट ने 11 आरोपियों को फांसी और 20 को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई. बाकी 63 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया गया. बरी होने वालों में वो भी शामिल था, जिसे पहले मुख्य आरोपी माना जा रहा था. मामला हाईकोर्ट गया. 2017 में गुजरात हाई कोर्ट ने भी इस केस में फैसला सुनाया. On February 27, 2002, Sabarmati Express arrived at Godhra station in Gujarat. A coach of the train--Coach S6--was set ablaze and 59 passengers travelling in that coach were charred to death. The victims included 27 women and 10 children. Injuries were suffered by another 48 passengers in the train. 27 फ़रवरी 2002 को गुजरात में स्थित गोधरा शहर में एक कारसेवकों से भरी रेलगाड़ी में मुस्लिम समुदाय द्वारा आग लगाने से 59 यात्री मारे गए जिनमे कुछ लोग मुस्लिम थे और ज्यादा हिंदू लोग थे। [1][2] इस घटना का ...