इस लेख में अनौपचारिक पत्र लेखन हिंदी (informal letter in hindi), anopcharik patra ke udaharan, anaupcharik patra format आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। Informal Letter उन व्यक्तियों को लिखे जाते हैं, जिनसे आपका निजी सम्बन्ध होता है, जैसे दोस्त, माता-पिता, भाई-बहन, अन्य सम्बन्धियों आदि. जानकारी के लिए बता दे कि अनौपचारिक पत्र लिखने का फॉर्मेट अलग होता है, जिसमे प्रेम सूचक शब्द, अभिवादन सूचक शब्द, आदि जैसे शब्दों का उपयोग किया जाता है. Informal Letter को हिंदी में अनौपचारिक पत्र (व्यक्तिगत पत्र) कहते हैं, इस तरह का पत्र उसे लिखा जाता है जिससे हमारा व्यक्तिगत संबंध होता है। Anopcharik Patra in Hindi : दोस्तों आज हमने अनौपचारिक पत्र लिखे है। पत्र लेखन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है Informal Letter in Hindi