मिली जानकारी के अनुसार, एमपी के सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसमें स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के पद शामिल हैं, उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षिक योग्यता प्राप्तांक (स्कोरकार्ड) के आधार पर किया जाएगा. MP Athithi Shikshak Vacancy 2025 Details of Recruitment भर्ती पद का नाम – अतिथि शिक्षक वर्ग – 1, 2 व 3 सैलरी – वर्ग 1 – 18,000/- प्रतिमाह वर्ग 2 – 14,000/- प्रतिमाह वर्ग 3 – 13,000/- प्रतिमाह आवेदक हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध शाला विकल्प चयन दिनांक 08.07.2025 से दिनांक 10.07.2025 तक कर सकेंगे।. आवेदक का GFMS पोर्टल में पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में आवेदक मोबाईल नंबर को स्वयं परिवर्तित कर सकते है। इसके लिए आवेदक यहाँ क्लिक करें. पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया - लॉगिन विंडो में Forgot Password !